January 22, 2025

बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, शोकसभा में देने लगे बधाई

New Delhi/Alive News : सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा के चार बार विधायक रहे रंजीत सिंह गुणवान का रविवार को निधन हो गया। इस दौरान शोकसभा में पहुंचे वर्तमान आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह की माइक पर भाषण देते समय जुबान फिसल गई और वह लोगों को धन्यवाद और बधाई देने लगे। भाजपा विधायक का शोकसभा में लोगों को बधाई देने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, आष्टा विधानसभा के पूर्व विधायक रंजीत सिंह की अंतिम यात्रा रविवार सुबह उनके गृह ग्राम खामखेड़ा से निकलनी थी। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित बंधुओं आज हमारे बीच में वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान के इस कार्य में आप पधारे हैं। मैं आप सब लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। भाजपा विधायक के बधाई देने की बात सुनकर वहां मौजूद लोग उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखने लगे। लेकिन बधाई देने के बाद भी उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ और आगे भाषण देते रहे। बाद मैं उन्होंने कहा कि मैं स्वर्गीय रंजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परमपिता परमेश्वर से बैकुंठधाम देने की प्रार्थना करता हूं।