January 22, 2025

बिना परमिट शराब तस्करी मामले में छह को दबोचा

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच जगह से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक जगह से आरोपी पुलिस की भनक लगते ही शराब को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने गांव लोहागढ़ में दो लोगों को काबू कर 19 बीयर, 19 बोतल देशी शराब, 67 पव्वा अंग्रेजी शराब व 99 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है। काबू किए गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम मंदीप पांडे निवासी सहाय महासिंह थाना कुंडा (यूपी) व देवेंद्र नागर निवासी गांव हौंसगाबाद बताया। इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने गांव बामनीखेड़ा निवासी खेमचंद को गांव दीघोट से काबू कर 48 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है।

इसी प्रकार होड़ल थाना पुलिस ने नया नंगला (होड़ल) निवासी बेदन को हसनपुर रोड से काबू कर 50 पव्वा देशी शराब, भगवत को हसनपुर चौक पर काबू कर 55 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है। जबकि गांव भुलवाना निवासी सुरेंद्र पुलिस की भनक लगते ही हसनपुर चौक पर 60 पव्वा देशी शराब को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।