May 4, 2024

आंदोलन में जिंदा जलाने के मामले की एसआईटी करेगी जांच, एक और आरोपी गिरफ्तार

Chandigarh/Alive News: किसान आंदोलन में गांव कसार के एक ग्रामीण को जिंदा जलाने की जांच अब एसआईटी करेगी। शनिवार को किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एसआईटी का गठन किया गया। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ज्ञात हो कि गांव कसार के मुकेश को किसानों के पड़ाव में जिंदा जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जींद निवासी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था। मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए डीएसपी झज्जर नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

टीम में सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जय भगवान, शहर थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और बहादुरगढ़ पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक चांदराम को शामिल किया है। मौके से मिले सुबूत और मरने से पहले मुकेश के दिए बयान के आधार पर ही पुलिस ने मामले में धारा-302 लगाई है।