November 27, 2024

सीरियल किलर के खिलाफ एसआईटी ने चार्ज सीट की दाखिल

Faridabad/Alive News: आरोपी सिंह राज को 22 वर्षीय युवती की हत्या और छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश के अन्य 2 मामलों में जांच पूरी करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी जस्मीन शर्मा की अदालत में 450 पन्नों का विस्तृत आरोप-पत्र दायर कर दिया। पुलिस रिमांड में पूछताछ करने पर फरीदाबाद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हत्या, चोरी और फ्रॉड की 7 घटनाओं में आरोपी के संलिप्त होने की बात सामने आई है।

संबंधित थानों में इन मामलों का शिकायत दर्ज कर लिया था। आरोपी सिंहराज की क्राइम कुंडली को देखते हुए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोडा ने एसआईटी टीम गठित की थी। एसआईटी टीम ने जांच के दौरान आरोपी पर हत्या,चोरी और फ्रॉड की घटनाओं के 7 मुकदमों का खुलासा किया है।

आरोपी ने वर्ष 1986 में हत्या की घटना, 1991,1992 में चोरी की 3 घटनाओं, 2015 में धोखाधड़ी की, थाना सेक्टर-17 के क्षेत्र में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर गला दबाकर 3 नाबालिग लड़कियों की हत्या कर शव नहर में फेंकने की घटनाओं को अंजाम दिया था।