January 13, 2025

द्वादशी पर सिंगला परिवार ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन

Faridabad/Alive News

सिंगला परिवार द्वारा शुक्रवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्किट के पथवारी मन्दिर में द्वादशी के विशेष अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। द्वादशी के भण्डारे का आयोजन निवर्तमान पार्षद रोहित सिंगला, रवि प्रकाश सिंगला, चन्द्र प्रकाश सिंगला, अनिल सिंगला, नवनीत सिंगला, कैलाश सिंगला, जतिन सिंगला, तरूण सिंगला ने किया।

निवर्तमान पार्षद रोहित सिंगला बताया कि ऋषि मुनियों व ब्राहमणों के अनुसार द्वादशी पर भोजन कराने, दान देने से मनुष्य के जीवन में सर्वश्रेष्ट योग बनता है। उन्होंने बताया कि यह तिथि फल देने वाली होती है। इस अवसर पर फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल, एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना, तिगांव विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शारदा राठौर, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, निवर्तमान पार्षद योगेश ढ़ींगडा, जिला भाजपा महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, सुमित गौड, राजपाल मामा, अजय गौड, ओ.पी भाटी, नरेश गोदारा, पूर्व पार्षद राव महेन्द्र, रिंकू चंदीला, महेश शर्मा, राजन ओझा, किशन ठाकुर सहित नेता व समाजसेवियों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।

रोहित सिंगला ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम कोई राजनैतिक नही है। यह सामाजिक एवं धर्म पर आधरित है जिसमें शहर के ही नही गांव से भी लोग प्रसाद ग्रहण करने पंहुचे है। जिनमें जे.पी गुप्ता, श्रीकृष्ण मेहंदी वाले, समाजसेवी संतगोपाल, मण्डी के प्रधान ईश्वर गोयल, रामकिशोर अग्रवाल, शिव शंकर भारद्वाज, राव राकेश, छज्जन ठाकुर ने अपनी उपस्थिति दी।