November 17, 2024

न्यूटाउन स्टेशन पर सिग्नल फेल, ट्रेनों पर पड़ा असर

Faridabad/Alive News : न्यूटाउन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की ओर तीनों लाइनों के सिग्नल फेल हो जाने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। इससे की यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजबूरन काफी यात्रियों को मेट्रो स्टेशन, तिपहिया व बसों का सहारा लेना पड़ा। क्योंकि सिग्नल ठीक करने में करीब पौने दो घंटे का समय लग गया।

मंगलवार की सुबह करीब 9:15 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस न्यूटाउन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी कि दिल्ली की ओर तीनों लाइन के सिग्नल अचानक फेल हो गए थे। मगर रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर पहुंची इस ट्रेन चालक को अथॉरिटी पत्र देकर रवाना किया, लेकिन पीछे आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी करीब 10 मिनट तक न्यूटाउन स्टेशन पर रोकना पड़ा।

सिग्नल फेल होने की वजह से एपी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोसीकलां गाजियाबाद ईएमयू, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और नई दिल्ली बिलासपुर राजधानी समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। सबसे अधिक परेशानी इंटरसिटी और कोसीकलां गाजियाबाद ईएमयू में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को हुई। क्योंकि दोनों गाडिय़ां विलंब से चली। करीब 11 बजे सिग्नल ठीक होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया।