January 23, 2025

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का होगा खुलासा

Mumbai/Alive News : बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होने वाला है. सिद्धार्थ का निधन गुरूवार को हार्ट अटैक के चलते हुआ था. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया है, जिससे एक्टर की मौत का सहित कारण पता लगाया जा सके. आज सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कूपर अस्पताल जारी करने वाला है.

सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टर्स की टीम ने पुलिस और कैमरों की निगरानी में किया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक जाने के बाद शोक की लहार दौड़ गई है. आज उनके करीबी सितारे उनकी अंतिम यात्रा इ शामिल होने वाले हैं. इसकी लेटेस्ट अपडेट हम आपको देते रहेंगे. ऐसे में हमारे साथ जुड़े रहिए और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

सिद्धार्थ के घर पर पुलिस का पहरा
सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बैरिकेडिंग की हुई है. उनके घर के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है और सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

11 बजे होगी अंतिम क्रिया
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे किया जाएगा. थोड़ी देर में सिद्धार्थ का परिवार 9.30 से 10 बजे के बीच सिद्धार्थ का परिवार उनके पार्थिव शरीर को लेने कूपर अस्पताल पहुंचेगा. परिवार पहले सिद्धार्थ के शव को घर लेकर जाएगा और फिर वहां अंतिम विदाई के बाद शमशान जाएंगे.