January 13, 2025

अवैध बिजली कट को लेकर एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी 

Faridabad/Alive News: सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र शाह और दशरथ ने जेई व ठेकेदार पर अवैध रूप से बिजली कट लगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शुक्रवार को पाली सब डिविजन के ठेकेदार नवीन नागर और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा ने संबंधित कार्यालय के अधिकारियों को तलब कर लिया है। उधर, एसोसिएशन के पदाधिकारियाें को भी उनका पक्ष जानने के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया है।

दरअसल, शुक्रवार को बिजली कट से परेशान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ठेकेदार नवीन नागर को बगैर परमिट के केबल डालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। उससे इसका कारण पूछा तो ठेकेदार आग बबूला हो गया। इतना ही नहीं एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी दशरथ शर्मा से हाथपाई के लिए उतारू हो गया और गाली-गलौज की। वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद जब एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो मालूम चला कि जेई विनोद कुमार ने जंपर लगाने के नाम पर पांच मिनट का कट लिया था, मगर बिजली लाइन चार घंटे बंद रखी। उन्होंने इस बाबत जेई से बात की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 

मामला संज्ञान में आते ही बल्लभगढ़ डिविजन के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल ने संबंधित एसडीओ अमित देशवाल को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जब इस मामले की जानकारी नवनियुक्त अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा को लगी तो उन्होंने कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल पाली सब डिविजन के एसडीओ अमित देशवाल सहित सभी जेई को मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपने कार्यालय में तलब कर लिया है। 

अधिकारी से बातचीत 

यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। संबंधित जेई सहित एक्सईएन व एसडीओ को भी इस संबंध में बातचीत के लिए बुलाया गया है। अगर बिजली कट गलत तरीके से लिया गया होगा तो संबंधित जेई व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। 

जोगेंद्र हड्डा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम।