May 4, 2024

लंदन की तर्ज पर लावारिस कुत्तों के लिए स्मार्ट सिटी में बनेंगे शेल्टर होम

Faridabad/Alive News : शहर में लंदन की तर्ज पर 10 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की योजना तैयार की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में 10 जगह चिह्नित किए गए हैं। इस पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने काम भी शुरू कर दिया है। फिलहाल शहर में लावारिस कुत्तों के रखरखाव और इन पर नजर रखने के लिए नगर निगम के पास अभी कोई विस्तृत योजना नहीं है। शहर के पशु-पक्षियों के लिए कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इनकी देखरेख की जाती है।

जानकारी के मुताबिक जिले में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं लावारिस कुत्तों की नसबंदी न होने के कारण ब्रीडिंग भी तेजी से बढ़ रही है। एनिमल वेलफेयर आर्किटेक्ट के अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर होम बनाने की योजना तैयार की है। ये शेल्टर होम सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट में बनाए जाएंगे। जहां से अधिकांश लोग गुजरते हैं। प्रत्येक शेल्टर होम में पांच से छह कुत्तों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। यहां उनके खानपान से लेकर उनके बेहतर जीवन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नजर रखने के लिए इनकी खाल में माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इस पर अधिकारियों से चर्चा जारी है।