January 23, 2025

इस दिन से गूजेंगी शहनाई, पूरे साल खूब होंगी शादियां, जानिए किस महीने कब-कब शुभ मुहूर्त

देश में अप्रैल महीने में शहनाई बजनी शुरू होंगी। इसके बाद पूरे साल शादियों के खूब मुहूर्त होंगे। सितंबर, नवंबर और दिसंबर में अपेक्षाकृत कम मुहूर्त होंगे। इन तीन महीनों में दो से सात तारीखों में ही शादियों के शुभ मुहूर्त होंगे। जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी 2022 गुरुवार को देवताओं के गुरु बृहस्पति देव पश्चिम दिशा में अस्त हो रहे है I 26 मार्च 2022 शनिवार सायंकाल 6 बजकर 38 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय होंगेI इस कारण विवाह के मुहूर्त नहीं बन रहे है I खरमास रहने के कारण 14 अप्रैल 2022 के बाद से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे I

2022 में खरमास के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त ये रहेंगे :
अप्रैल : 15,16 , 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27
मई : 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15,16,17 18, 20, 21, 24, 26, 27,ही 31
जून : 1, 6, 8, 9, 10, 11, 13, 20, 21, 23, 24
जुलाई : 3, 4, 5, 7, 8, 9.18,19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31
अगस्त : 2, 3, 4, 9,10,11,14,15,19, 20, 21, 28, 29, 30, 31
सितम्बर : 1, 4, 5, 7, 8
नवंबर : 28, 29
दिसंबर : 2, 4, 7,8, 9, 14

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त अति आवश्यक होता है जो कि जातक और जातिका के जन्म तिथि ,जन्म स्थान , जन्म समय , लगन कुंडली , चन्द्र कुंडली और नवमांश कुंडली और दशा और अन्तर्दशा अनुसार ही ज्योतिष विशेषज्ञ अनुसार द्वारा ही निर्धारण किया जाता है I वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नाड़ी दोष में कभी भी भूलकर विवाह ना करें क्योंकि इसका कोई उपाय नहीं होता है अन्यथा वर वधू का कष्ट पूर्ण वैवाहिक जीवन ही होता है I

ज्योतिष परामर्श श्रद्धा और विश्वास के साथ दक्षिणा अर्पण करके ही लेना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में निशुल्क परामर्श पूछने और बताने वाले के लिए अच्छा नहीं माना गया । इसका परिणाम दोनों के लिए अरिष्टकारी ही होता है I सतयुग ,त्रेतायुग और द्वापर युग में राजा या गांव के प्रधान द्वारा ज्योतिष और वास्तु आचार्य के परिवार की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाती थी। जबकि कलियुग में धर्म, श्रद्धा और आस्था धीरे धीरे लुप्त हो रही है। धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने से ही गृहस्थ जीवन सुखी हो सकता है।