January 23, 2025

सेवा भारती ने कोरोना योद्धाओं में वितरित किये मास्क

Faridabad/Alive News: ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए सेवा भारती द्वारा पीएचसी तिगांव में मास्क वितरित किए गए। संगठन की तरफ से पीएचसी तिगांव में पांच सौ मास्क भेंट किए गए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण अंचल के सीएचसी खेड़ी कलां में भी लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के सदस्यों के लिए मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं कोविड-19 उन्मूलन अभियान के प्रांत समन्वयक गंगाशंकर मिश्र ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स के लिए सेवा भारती द्वारा हरियाणा प्रांत में मास्क वितरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके निमित्त ग्रामीण अंचल में कोरोना काल में सेवारत रहने वालों का उत्साहवर्धन करना उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर देना शामिल है।

कोरोना वैश्विक आपदा में दिन-रात सेवाकार्य में जुटने वाले पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, सुरक्षा कर्मी जैसे कोरोना वारियर्स को समय-समय पर मास्क- सैनिटाइजर और महासुदर्शन घनवटी औषधि वितरित कर उनका उत्साह वर्धन में संगठन कार्यरत है। मास्क के अतिरिक्त आदरणीय पूज्य संघ चालक द्वारा लिखित पुस्तक ”यशस्वी भारत” भी डॉक्टर अजय गोयल और डॉ अनमोल को स्मृति स्वरूप भेंट की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र और अधिवक्ता परिषद जिलाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा, फरीदाबाद पूर्व महानगर कार्यवाह राजेश महेश्वरी, मनीष राघव, डॉक्टर अजय गोयल, डा अनमोल विशेष रूप से उपस्थित रहे।