Faridabad/Alive News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने सेक्टर 48 स्थित एसजीएम नगर का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने बताया कि इस सेक्टर की सड़कें टूटी हुई है और सड़कों पर सीवर का गंदा पानी लबालब भरा हुआ है। लोगों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों निवर्तमान पार्षद और विधायक से इसकी शिकायत की है। लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं हल्की बरसात होने पर पानी उनके घरों में भर जाता है। शिव नगर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है।
इसके अलावा लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली के लगातार अघोषित कट लगते रहते हैं। एसजीएम नगर में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है। जिसमें मच्छर मुखिया पनप रहे हैं और कई तरह की बीमारियां फैला रहे हैं। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बदबू से लोगों का रहना दूभर हो गया है। गंदगी रहने के कारण घरों में लोग बीमार पड़े हैं और सड़कों पर सीवर का पानी होने के कारण लोग अस्पताल दवाई लेने भी नहीं जा पा रहे वहीं दूसरी तरफ स्कूल के बच्चे पिछले एक माह से छुट्टी पर है। सीवर का पानी भरा रहने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे इससे उनके पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
लोगों की समस्या सुनने के बाद वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर चिंता जताई और लोगों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।