Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा व सडक़ सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद सुरक्षा अधिकारी व विषय विशेषज्ञ के रूप में वीना गुप्ता तथा शैली डे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आत्मरक्षा व सडक़ सुरक्षा के संबन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। छात्राओं को सडक़ सुरक्षा संबन्धी निर्देश देते हुए बताया गया कि यातायात के विपरीत दिशा में ही चले जिससे यातायात को देखा जा सकें।
सडक़ पर चलते समय मोबाइल फोन का प्रयोग प्राण घातक हो सकता है। छात्राओं को निर्जन मार्गो पर जाने से बचना चाहिए। इस कार्यशाला में बाल शोषण पर भी चर्चा की गई। छात्राओं को बाल शोषण का अर्थ बताकर उन्हें अच्छे व गलत स्पर्श के बीच अन्तर बताया गया। छात्राओं को सतर्क करते हुए बताया गया कि गलत स्थिति में फंसने पर तुरन्त शोर मचाना चाहिए व शीघ्रातिशीघ्र वहां से बच निकलना चाहिए। इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा संबंधी निर्देशो व मोबाइल के सडक़ पर उपयोग के संबंध में नाट्य रूपांतरण प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला सुरक्षा अधिकारी हीमा कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित थीं। उन्होनें भी छात्राओं को आत्मसुरक्षा संबंधी तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रधानचार्या रीना वशिष्ठ काचरू ने सुरक्षा अथिकारी हीमा कौशिक व वीना गुप्ता का धन्यवाद किया व विद्यालय में इस संवेदनशील व अहम् विषय पर कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।