May 16, 2025

24 अप्रैल को होगी मानव सुपर 21 में निशुल्क कोचिंग के लिए चयन परीक्षा

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव सुपर 21 नीट,आईआईटी कोचिंग के अगले बैच के लिए रविवार 24 अप्रैल को सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन (नजदीक बिजली कंप्लेंट ऑफिस) में सुबह 11 बजे चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के मेडिकल, नॉन मेडिकल के जिन विद्यार्थियों ने 11वीं की परीक्षा 70 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की है वे इस चयन परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी है वे भी चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

चयन परीक्षा के परिणाम  के आधार पर शुरू के 21 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का निशुल्क कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा। चयन परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी अपना आधार कार्ड और 11 वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी जल्द मानव भवन में जमा कराएं। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9810499060 से संपर्क कर सकते हैं।