November 28, 2024

सरोजनी नगर बाजार में भीड़ को देखकर हाईकोर्ट ने एसएचओ को किया तलब

New Delhi/Alive News : महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच नए साल और क्रिसमस के जश्न का रंग फीका पड़ सकता है। बढ़ते संक्रमण ने राज्य में हालात चिंताजनक बना दिए हैं। ऐसे में राज्य सरकार आज नए दिशानिर्देश जारी कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर रोक के साथ ही कई अन्य तरह की पाबंदियों का सामना जनता को करना पड़े। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी है। इस बीच दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में भीड़ प्रबंधन को देखकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट ने एसएचओ को आज ही सुनवाई के लिए तलब किया है। 

देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यों ने कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात में भी कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं।