May 19, 2024

मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना से किसानों को होगा फायदा, 15 जनवरी तक कराएं पंजीकरण

Palwal Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र में बढ़ती आय से सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने हेतु सरकार ने प्रगतिशील किसानों के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरुआत की है।

किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकी को अपनाने के लिए किसानों को नगद पुरस्कार जो राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपए के दो और तृतीय पुरस्कार एक-एक लाख रुपए के पांच एवं 50-50 हजार रुपए के चार पुरस्कार प्रत्येक जिले को वितरण किया जाएगा।

इनामों के पंजीकरण के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एजीआरआईएचएआरवाईएएनए.जीओवी.आईएन की वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि यह पंजीकरण आगामी 27 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक खुले रहेंगे।