May 19, 2024

सफीदों की नई अनाज मंडी में एसडीएम ने मारा छापा, बड़ी संख्या में मिली डीएपी खाद की बोरियां

Chandigarh/Alive News : एक तरफ किसान डीएपी खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला जींद के सफीदों की नई अनाज मंडी में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम ने नेतृत्व में एक खाद विक्रेता के यहां छापेमारी कर डीएपी व यूरिया खाद कैसे स्टॉक में भारी हेराफेरी पकड़ी गई है। यहां विक्रेता के पास रिकॉर्ड में दर्शाए गए डीएपी व यूरिया से काफी अधिक सामान मिला है। जांच में भी यह सामने आया कि विक्रेता किसान को धोखा दे उसके खाते में काफी अधिक खाद चढ़ा देता था। पुलिस ने खाद विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जब दुकान के अंदर मिलान किया तो वहां पर 6778 बैग यूरिया खाद के मिले। इसके अलावा डीएपी खाद का स्टॉक 264 बैग दिखाया गया, लेकिन जांच में दुकान के अंदर 1276 बैग मिले है। इसके अलावा एमओपी का स्टॉक 528 बैग दर्शाया गया। रिकॉर्ड में 585 बैग पाए गए। 10 बैग डीएपी बिक्री दर्शाए हैं।