Faridabad/Alive News: एसडीएम परमजीत चहल ने सरल सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरल सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय से अपने काम जरूर पूरा करें। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
एसडीएम परमजीत चहल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ले रहे प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइविंग के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करें।
एसडीएम परमजीत चहल आज शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग देने वाले वाले प्रशिक्षण केंद्र और सरल सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा की नियमों के अनुसार पालना करोगे तो निश्चित तौर पर ड्राइविंग करते समय आप स्वयं को दुर्घटना से बचाव करके अन्य लोगों को भी जागरूकता करेंगे। सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके ड्राइविंग के दौरान स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे।
एसडीएम परमजीत चहल ने सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने पर लोगों में कितना जुर्माना लगाया जाता है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।