November 19, 2024

एसडीएम ने खाद और बीज विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षण

Palwal/Alive News: एसडीएम हथीन ने गुरूवार को हथीन स्थित चार खाद और बीज विक्रेताओं की दुकानों का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने गोयल बीज एवं खाद भंडार हथीन का बैलेंस व स्टॉक रजिस्टर चैक किया जो ठीक पाया गया। इसके अलावा गांव घर्रोट स्थित बडगुर्जर बीज भंडार को चैक किया गया, जहां पर एक कर्मचारी पाया गया। जिसने मौके पर स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया और दुकान से फरार हो गया।

तंवर बीज भंडार स्वीमाका का गोदाम बंद पाया गया। शिव खाद एवं बीज भंडार हथीन पर सब कुछ ठीक पाया गया। एसडीएम हथीन ने गांव घर्रोट व स्वामीका के दोनो खाद बीज भंडार विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस मौके पर एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण ने हथीन क्षेत्र में कोरोना रोधक टीकाकरण के लिए लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने लोगों ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है। जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और जिन लोगों ने अभी तक फर्स्ट डोज नही लगवाई है, वे अपनी पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करें।