January 23, 2025

स्कूल के पीटीआई पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप, भीड़ पहुंची स्कूल तो पुलिस आई एक्शन में

Faridabad/Alive News: ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पीटीआई पर अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाये है। यह बात छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बताया तो छात्राओं के अभिभावक भड़क गए और स्कूल पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। परिजनों के मुताबिक स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना 2 दिन पहले की है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों को शांत कराया और स्कूल पर भीड़ को बढ़ता देख पुलिस ने पीटीआई को हिरासत में ले लिया। काफी हंगामे के बाद छात्रा के अभिभावक ने पीटीआई के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।

छात्राओं ने बताया कि इस घटनाक्रम की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल को दी थी लेकिन प्रिंसिपल ने पीटीआई पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि स्कूल प्रिंसिपल ने मामले को दबाने का प्रयास किया। छात्राओं ने स्कूल में महिला टीचरों को तैनात करने की मांग की है।

छात्राओं ने बाद में अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो वे भड़क गए। सोमवार को परिजन सरकारी स्कूल के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे और पीटीआई के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

वहीं, ओल्ड थाना प्रभारी सतवीर के मुताबिक उन्हें स्कूल के बाहर हंगामे की सूचना मिली थी। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभिभावकों व छात्राओं से मामले की जानकारी ली और उनको शांत किया। पीड़ित छात्राओं से शिकायत ली गई है। शिकायत के आधार पर पीटीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।