January 27, 2025

स्कूल परिवहन न हो बच्चों से ओवरलोड : जितेन्द्र दहिया

Faridabad/Alive News : जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सचिव आरटीए सुभाष श्योरान, रोड़वेज महाप्रबन्धक रीगन कुमार तथा एसीपी ट्रैफिक देवेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दहिया ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सभी सडक़ों पर गड्ढे बिल्कुल नहीं होने चाहिए क्योंकि वाहनों को सही प्रकार से चलाने के लिए अच्छी सडक़े काफी मददगार होती हैं।

चौक-चौराहों पर स्पीडबे्रकर, जैब्रा क्रासिंग, रैडलाईट व्यवस्था व दिशा सूचक पट्टिकाएं जरूरत के अनुसार होनी चाहिए। गाडिय़ां निर्धारित गति सीमा से तेज न चलें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मार्गों तथा चौराहों पर आटो-रिक्शा व टैक्सी आदि निर्धारित स्थान पर ही खड़े होने चाहिएं। स्कूली बच्चों को ले जाने वाले आटो रिक्शा व टैक्सी आदि निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठा कर न चलें और ओवर लोडिंग की लापरवाही बिल्कुल न करें।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उपायों से जिले में सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को पूर्णत: कारगर बनाया जा सकता है। दहिया ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद नगर निगम, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें)तथा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।