Faridabad/Alive News : सेक्टर- 23 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में बुधवार को उपभोक्ता कष्ट निवारण कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान दो शिकायत पहुंची।
सेक्टर- 55 से आए अरूण यादव ने बताया कि वह बिजली मीटर से संबंधित शिकायत है। उनका मीटर शुरू नहीं हो पा रहा। जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। इस मामले में एसडीओं से शिकायत करने पर वह केवल आश्वासन देते है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वहीं, मुजेसर से आए रामकिशन ने बताया कि बिजली निगम द्वारा उन्हें गलत बिल भेजा जा रहा है। दोनों उपभेक्ताओं की शिकायत सुनने के बाद एसई नरेश कक्कड़ ने संबंधित एसडीओं को 7 दिन के अंदर शिकायत के समाधान का आदेश दिया।
वहीं, बदरौला में बिजली पोल खड़ा करने को लेकर खेड़ी कलां एसडीओ ने कारण बताओ नोटिस का जबाब देते हुए बताया कि बदरौला में बिजली के झुके पोल खड़े कर दिए गए है और ट्रांसफार्मर की कमी को भी दूर कर दिया गया है। बदरौला में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। लोग बिजली निगम की कार्रवाई से संतुष्ट है।
वहीं, एसई नरेश कक्कड़ का कहना है कि गुरूवार को एसडीओ और शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाया गया है। दोनों से बात करने के बाद ही शिकायत बंद की जाएगी