December 23, 2024

यमुना में डूब रहे दो युवकों की बचाई जान

Faridabad/Alive News : थाना छान्यसा प्रभारी सुरेंद्र कुमार और पुलिस चौकी चांदपुर प्रभारी तुषाकांत और उनकी टीम ने यमुना नदी में डूबते दो युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद डूबने से बचा लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4 बजे टेलीफोन कन्ट्रोल रूम फरीदाबाद से सूचना प्राप्त हुई थी कि फज्जूपुर खादर यमूना नदी मे दो व्यक्ति डूब रहे हैं और वह अपने आप बाहर निकलने में असमर्थ हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो दो व्यक्ति यमुना नदी में फंसे हुए थे।

जिसके बाद शाहुपुरा खादर गांव के रहने वाले तैराक इनशाद को मौके पर बुलाया और उसे टायर की ट्यूब तथा रस्सी से बांधकर नदी में युवकों की मदद करने के लिए भेजा। तैराक इनशाद ने बहादुरी का परिचय देते हुए काफी देर की मशक्कत के पश्चात दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालने में सफल रहे।