Faridabad/Alive News : सरूरपुर में बिजली कट से परेशान लघु उद्योगपतियों ने शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उद्योगपतियों ने पाली सब डिवीजन के एसडीओ से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। उद्योगपतियों ने बिजली निगम के अधिकारी के सामने यह भी मांग रखी कि सरूरपुर के उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जाए और मरम्मत कार्य के लिए रविवार के दिन को चुना जाए ताकि उद्योग प्रभावित न हो।
इसके मौके पर उद्योगपति जितेंद्र शर्मा, वी.के गुप्ता और रमेश कुमार ने बताया कि सरूरपुर में बिजली की बहुत अधिक समस्या है। बिजली की किल्लत के चलते यहां पिछले एक हफ्ते से चार पांच इंडस्ट्रियों पर ताला लग चुका है। बिजली कट की वजह से इंडस्ट्री को बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से कई उद्योगपति कर्जे में डूब गए है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे।
क्या कहना है बिजली निगम अधिकारी का
हमारी तरफ से इंडस्ट्री को 23 घंटे बिजली दी जा रही है, यदि इसके बाद भी इंडस्ट्री का काम प्रभावित हो रहा है तो हम इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।
-अमित कुमार, एसडीओ-बिजली निगम।