April 30, 2024

राजकीय विद्यालय में सम्पन्न हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में स्वच्छता पखवाडे के समापन किया गया। समापन अवसर पर स्लोगन लेखन एवम रंगोली प्रतियोगिता के साथ स्वच्छता के प्रति जागरुकता बनाए रखने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है इसलिए हमें अपने घर व आसपास स्वच्छ माहौल रखना चाहिए।

16-nov-photo-7

उन्होंने बच्चों को कहा कि हमें हर वह जगह जहां हमें जाना होता है जैसे अपने कार्यस्थल, जहां-जहां हम किसी कार्यवश अथवा घूमने फिरने जाते है एवम् अपने घर के बाहर आदि स्थानों पर साफ सफाई को अपनी आदतों में शामिल किए बिना स्वच्छ गली, स्वच्छ गांव, स्वच्छ कस्बे, स्वच्छ शहर, स्वच्छ राज्य और स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण नही कर सकते। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों द्वारा इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी पहल से बच्चे जागरूक होते है और स्वच्छता की ओर उनका रूझान होता है।

इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने आज स्वच्छता के इस अभियान को समस्त विद्यालय के सदस्यों को जीवन में स्वच्छता कों अपनी आदत में शुमार करने के लिए कहा। पेटिंग, स्लोगन लेखन एवम रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम दसवीं सी, हरेन्द्र यादव, सुरभि सिंह – द्वितीय दसवीं आई, निलिशा जायसवाल, राहुल और तृतीय ग्यारहवीं जे, मुस्कान तथा प्रीति कुमारी को मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश नागर ने सम्मानित किया।

इस से पूर्व जूनियर रैडक्रास व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा रुप किशोर शर्मा ने छात्रों व वरिष्ठ अध्यापकों के साथ विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया तथा विद्यालय के पार्क की सफाई की। इस मौके पर युवा भाजपा नेता राहुल यादव, प्राचार्य डाक्टर सुरेश सिंह, मनदीप कौर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।