January 24, 2025

हथियार के बल पर सैलमैन को बनाया बंधक मुकदमा दर्ज

Palwal/Alive News : हथियार के बल पर शराब ठेके के सैलमैन को बंधक बनाकर ठेके से नगदी व शराब लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि बडौली गांव निवासी वीरेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसने मनोज शर्मा (मेवात वाईन) के नाम से देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका लिया हुआ है। जो रहिमपुर-सेकेंड के नाम से है।

पीड़ित ने ठेके पर जिला ओरिया (यूपी) के गांव चौहान पूर्वा निवासी विरेंद्र को बतौर सैलमैन रखा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि रात के समय सैलमैन ठेके के पास सोया हुआ था। उसी दौरान रात के समय कुछ अज्ञात आदमियों ने आकर उसके सैलमैन को जगाया और देशी कट्टा दिखाकर शराब ठेके की चाबी ले ली। जिसके बाद लूटेरों ने सैलमैन को बंधक बनाकर ठेके के अंदर से 25 हजार 400 रुपए, अलग-अलग ब्रांड की शराब की सात पेटी उठाकर ले गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी जाते समय सैलमैन को जान से मारने की धमकी देकर गए है कि इस बारे में कोई कार्रवाई की तो उसे जान से हाथ धोने पड़ेंगे।