December 29, 2024

एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल की श्रेष्ठा शर्मा ने हासिल किया स्वर्ण पदक

Faridabad/Alive News: एक बार फिर एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88 की छात्रा श्रेष्ठा शर्मा ने एस. जी. एफ. आई. प्रतियोगिता में अपनी योग कला का परिचय देते हुए कमाल दिखाया। कुरुक्षेत्र में 6 से 8 नवंबर तक 5वें एस. जी. एफ. आई. खेलों की योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के कई जिलों के छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं।

6 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता के मुक़ाबले में फरीदाबाद के ‘एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88’ की छात्रा ‘श्रेष्ठा शर्मा’ अंडर-11 आयु वर्ग में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय व फरीदाबाद का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। विद्यालय की योगा कोच चित्रा अत्री के सही मार्गदर्शन व श्रेष्ठा शर्मा के कठिन परिश्रम ने फिर एक बार योग कला में विद्यालय व शहर का नाम रोशन कर दिया।

श्रेष्ठा शर्मा की इस अद्भुत सफलता पर सभी ने खुशी ज़ाहिर की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय के स्टाफ के समस्त सदस्यों ने श्रेष्ठा की इस सफलता पर खुशी ज़ाहिर कर बधाइयाँ दी हैं।