January 27, 2025

RWA ने एम-ब्लॉक के सौन्दर्यकरण पर दिया जोर

Faridabad/Alive News : रेजिडेन्टस वैलफयर ऐसोसिएशन-5 एम ब्लॉक के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने बताया कि एम ब्लॉक के सौन्दर्यकरण को लेकर ब्लॉक के पार्क में करीब 400 पौधे लगवा गए है, इसके साथ ही घास भी लगाई गई है। इतना ही नहीं सुबह-शाम घूमने के लिये जोगिगं ट्रैक का कार्य भी प्रबंध नगर निगम के सहयोग से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारी वैलफेयर को एम-ब्लॉक निवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है जिसकी वजह से हमारी टीम अपने ब्लॉक को सुन्दर बनाने के लिए रात-दिन काम कर रही है, इसके लिये उन्होने नगर निगम का भी धन्यवाद किया कि वह भी हमारे काम में सहयोग कर रहे है।

उन्होने बताया कि हमारे ब्लॉक को शहर का सबसे सुन्दर ब्लॉक बनाने के लिये हर निवासी वचनबंद है, जिसमें पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी के सुपुत्र विनय चौधरी भी अपना सहयोग दे रहे हैं, इसलिए हमको पूर्ण यकीन है कि जिस तेजी से एम-ब्लॉक में विकास कार्य चल रहे हैं वह दिन दूर नही कि हमारा ब्लॉक शहर का सबसे सुन्दर और विकासशील ब्लॉक होगा ।