January 22, 2025

बीके अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बंद

Faridabad/Alive News: बादशाह खान अस्पताल में कुछ समय के लिए आरटीपीसीआर सैंपलिंग प्रक्रिया को रोक दिया गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि महामारी की जांच करने वाले लैब कर्मी स्वयं ही महामारी से संक्रमित हो गए हैं ऐसे में जांच प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं कि अगले आदेश तक केवल रैपिड एंटीजन टेस्ट ही किए जाएंगे। निर्देश मिलने के बाद से बीके अस्पताल की आइडीएसपी लैब से आरटीपीसीआर जांच कराने वालों को वापस लौटाया गया, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रक्रिया जारी थी।

महामारी संक्रमण बढ़ने के बाद से जिले में प्रतिदिन चार हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। इनकी रिपोर्ट ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, गुरुग्राम स्थित टीएचएसटीआइ, कोर लैब और दिल्ली स्थित मालिक्यूलर लैब से आती है। यहां पर फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के समीप स्थित अन्य जिलों के सैंपल भी जांच के लिए आ रहे हैं। इसके चलते लैब व इसमें काम करने वाले कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते लैब को बंद कर दिया गया है और आरटीपीसीआर प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है।