May 5, 2024

पांचवीं बार बेलोन डिओर पुरस्कार जीत रोनाल्डो बने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

Paris/Alive News : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीता है.

एक चैनल के अनुसार रियल मैड्रिड में फारवर्ड पोजिशन पर खेलने वाले रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेसी की बराबरी की है. अर्जेंटीना के मेसी वोटिंग में दूसरे, जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे.

पेरिस में समारोह के बाद रोनाल्डो ने कहा, ‘बेशक मैं खुश हूं. प्रत्येक साल मैं इसे लेकर बेताब रहता हूं. उन्होंने कहा, पिछले साल जीते खिताबों ने यह पुरस्कार जीतने में मदद की. रियल मैड्रिड टीम के साथियों को धन्यवाद और साथ ही मैं बाकी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस स्तर पर पहुंचने में मदद की.’

चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 32 साल के रोनाल्डो गोल करने के मामले में शीर्ष पर रहे थे जिससे रियल मैड्रिड ने जून में यूवेंटस को हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा था. रियल मैड्रिड ने इसके बाद ला-लीगा खिताब भी जीता था जो पांच साल के उसका पहला घरेलू लीग खिताब है.