December 23, 2024

मेट्रो फेज-4 की राह हुई आसान, केजरीवाल सरकार ने पेड़ों की कटाई और प्रत्यारोपण को मिली मंजूरी

New Delhi/Alive News: केजरीवाल सरकार की तरफ से 316 पेड़ों को हटाने की इजाजत मिलते ही पेड़ों की कटाई और प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली सरकार की मंजूरी मिलने से मेट्रो फेज-4 की राह आसान हो गई है। करीब 65 किलोमीटर के दायरे में निर्माणाधीन तीनों कॉरिडोर पर करीब 30 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण के लिए नियम और शर्तों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्लीवासियों की सहूलियत के लिए मेट्रो फेज-4 के पहले कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने पेड़ों को हटाने की इजाजत दी थी। आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर के करीब 29 किलोमीटर के दायरे में निर्माण चल रहा है। मंजूरी मिलने के बाद तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो के नेटवर्क विस्तार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है। मेट्रो फेज-4 के दूसरे कॉरिडोर पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12.55 किलोमीटर के दायरे में 27 फीसदी से अधिक निर्माण हो चुका है।