November 15, 2024

रोड सेफ्टी क्यूज प्रतियोगिता की परीक्षा सम्मपन

Faridabad/Alive News : रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगिता वर्ष 2016-17 के दुसरे राऊंड की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक हुई इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से पूर्णचंद पंवार डी.सी.पी. ट्रैफिक, आत्माराम ए.सी.पी. सैन्ट्रल, देवेन्द्र यादव ए.सी.पी. ट्रैफिक, राजबीर एच.एच.ओ. ट्रैफिक, निरीक्षक राजेश व कमल कुमार प्रभारी सी.सी.टी.एन.एस. मौजूद रहे। जिला फरीदाबाद को तीन जोनों में बांटा गया था।
जिनमें सैन्ट्रल जोन (थाना सराय ख्वाजा, सैक्टर 31, ओल्ड, सैन्ट्रल व भूपानी) व एनआईटी जोन (थाना सूरजकूण्ड, एसजीएम नगर, एनआईटी, कोतवाली, मुजेसर, सारन व सैक्टर 55) तथा बल्लबगढ़ जोन (थाना सदर बल्लबगढ़, शहर बल्लबगढ़, तिगॉव, छायंसा व सैक्टर 7) एरिया बनाये गये थे। क्यूज में चार लेवल बनाये गये थे।
18
पहला लेवल कक्षा तीन से पांचवी, दुसरे लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी, तीसरे लेवल में कक्षा नौ से बारवी तक व लेवल चार में कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं के विधार्थीयों को रखा गया था। एन.आई.टी. जोन के सभी स्कूलों की दुसरे राऊंड की लिखित परिक्षा ’’जीवा पब्लिक स्कूल, सैक्टर 21बी. फरीदाबाद’’ में हुई।
सैन्ट्रल जोन के सभी स्कूलों से दुसरे राऊंड की परीक्षा ’’डैनस्टी इन्टरनैशनल स्कूल, सैक्टर 28 फरीदाबाद’’ में हुई तथा बल्लबगढ़ जोन के सभी स्कूलों की दुसरे राऊंड की परीक्षा ’’डिवाईन पब्लिक स्कूल, सैक्टर 9 फरीदाबाद’’ में हुई। सभी निदेशक व प्रधानाचार्य परिक्षा में भाग लेने के लिए समय पर आये और तय समय पर ही प्रशन पत्र वितरण कर परीक्षा आरम्भ की गई व शांतिपूर्वक समय अनुसार परीक्षा ली गई।
19
तीनों जानों में बनाये गये परीक्षा केद्र जीवा स्कूल के कोरडिनेटर देवीना मैडम, डैनस्टी इंटरनैशल पब्लिक स्कूल रीना भटटाचार्य, डीवाईन पब्लिक स्कूल से एस.एस.गोसाई व बी.डी.ओ. साहब व उनके कार्यालय बल्लबगढ़ व फरीदाबाद से आये 45 सरकारी अध्यापकों व सभी परीक्षा केद्रों के अध्यापकों ने इस कार्य को सफलतापूर्वक कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय लेवल की प्रत्येक जोन से 12 टीमों का तीसरे राऊंड के लिए चयन किया गया। परिक्षा का परिणाम दिनांक 15.12.16 को नोडल ऑफिसर ’’ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता, ए.सी.पी. सैन्ट्रल’’ द्वारा कमरा न 319 तृतीय फ्लौर सैक्टर 12 में घोषित किया जायेगा।