December 24, 2024

जीवा पब्लिक स्कूल में रोड सेफ्टी क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कमिश्नरेट लेवल इंटर स्कूलध्कॉलेज रोड सेफ्टी क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हॉमर्टन स्कूल में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई.पी.एस. राकेश कुमार आर्य उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सर्वप्रथम यह स्पर्धा ज़िला स्तर पर आयोजित होती है। जिसमें ज़िले के विद्यालयों के सभी छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

पहले चरण में विजेता छात्र दूसरे चरण के लिए स्थान बनाते हैं इस प्रकार विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद कमिश्नरेट लेवल में पहुंचे छात्र ही राज्य स्तर की स्पर्धा में भाग लेते हैं। इस वर्ष की प्रतियोगिता में जीवा स्कूल के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट बुद्धि एवं कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार से है सातवीं से अभिषेक मीना कक्षा आठवीं से डोनिशा गर्ग एवं साहिल कुमार कक्षा नौवीं से अक्षित दुविए गर्व गोयल कक्षा ग्यारहवीं से प्रियंका मनवानी इन सभी छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से इस कड़ी स्पर्धा में भी बुद्धि एवं कौशल का परिचय दिया। सभी विजेताओं को एक.एक लैपटॉप एक ,एक स्मार्ट वॉच एवं विनर ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चा अपना लक्ष्य निर्धारित करता है। सभी नियमों का पालन करता है भविष्य में वह अवश्य ही सफलता प्राप्त करता है। उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने सभी विजेता छात्र.छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।