January 23, 2025

जिला परिषद की बैठक में पंचायत भवन के नवीनीकरण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा

Faridabad/Alive News: जिला परिषद अध्यक्ष आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में जिला परिषद के सदस्यों और तमाम विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी में जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में लेह में शहीद हुए पलवल और नूह के सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन रख कर हुई।

जिला परिषद की सीईओ आशिमा सांगवान ने जिला पार्षदों व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए जिला परिषद के सदस्यों की अहम भूमिका होती है। इसलिए सभी जिला परिषद फरीदाबाद के निर्वाचित सदस्य गण ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सभी पार्षदों के कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें। निर्बाध रूप से जिला परिषद के सदस्यों के क्षेत्र में विकास कामों का बेहतर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया।

बैठक में पंचायत भवन के नवीनीकरण के क्रियान्वयन की बारिकी से जानकारी ली गई। सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने बैठक में विचार विमर्श करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं ,जलापूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों व सामान्य एजेंडे के मामलों पर चर्चा की गई। साथ ही ग्राम सचिव पोर्टल पर प्राप्त डिमांड्स पर चर्चा की गयी।

चर्चित मुद्दों में ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट, स्कूलों में वाटर कूलर लगवाने और उनके, बल्लभगढ़ में पंचायत भवन की रेनोवेशन, आंगनवाड़ी केंद्रों के मर्रमत कार्य, सीसीटीवी कैमरा की इंस्टालेशन आदि सर्व सहमति से पारित किये गए।

बैठक में जिला परिषद के चेयर पर्सन विजय सिंह, वाइस चेयरपर्सन धर्म चौधरी, सभी वार्डो के जिला परिषद के सदस्य, डीडीपीओ राकेश मोर, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेन्द्र सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।