January 20, 2025

खुलासा : तीस हजार में बिक रहा ‘इंडिया न्यूज’ का माइक और आईडी

इंडिया न्यूज एमपी सीजी के वाट्सएप ग्रुप में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान हुआ खुलासा… चैनल हेड दीप्ति चौरसिया को एक स्ट्रिंगर ने सुनाई खरी-खोटी… दीप्ति चौरसिया वाले इंडिया न्यूज एमपी/सीजी चैनल का वाट्सएप ग्रुप बन्द कर दिया गया है.

दरअसल इस बार बवाल एक स्ट्रिंगर के फेसबुक कमेंट से शुरू हुआ. इसके बाद स्ट्रिंगर को तत्काल माईक आईडी जमा करने के निर्देश चैनल की हेड ने वाट्सएप ग्रुप पर ही दे दिए.

इसके बाद ग्रुप में स्ट्रिंगर ने जमकर मैनेजमेंट को कोसा. इस स्ट्रिंगर ने लिखा-

“मैडम जी आप ने माईक आईडी दिया है, अलादीन का चिराग नहीं जो रगड़ दो तो जिन्न पैदा हो जाये और हमारी सभी मनोकामना पूरा कर दे. हमने संस्थान के एक नुमाइंदे को 30 हजार रुपये देकर आईडी खरीदा है”.