November 23, 2024

भारतीय वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट आज जारी, ऐसे करे चेक

Delhi/Alive News : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा बीते वर्ष का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा बीते वर्ष 20 नवंबर से 27 नवंबर, को की गई थी परीक्षा दे रहे उम्मीदवारो को काफी समय से रिजल्ट का इंतजार था लकिन उम्मीदवारों के लिए ख़ुशी की बात है की परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में नियुक्ति के लिए कुल 147 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

भारतीय वन सेवा लिखित परीक्षा 20 नवंबर से 27 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। जून 2023 के महीने में व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

UPSC IFS रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर आईएफएस फाइनल रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।