December 25, 2024

रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

Faridabad/ Alive News: रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल सेक्टर-55 ने आर.जी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। काउंसिल ने सैक्टर की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विधायक नागेंदर भड़ाना, भाजपा नेता मुकेश डागर, पूर्व पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, समाजसेवी मुनीश शर्मा, राजीव गांधी पंचायती जिला फरीदाबाद के संयोजक डॉ धर्मदेव आर्य, जिले के पूर्व ट्रिब्यूनल मेंबर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाई अनीशपाल, पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन किया।

इस कैंप में 200 से अधिक क्षेत्र वासियों ने बीपी, शुगर , टीएफटी, एलएफटी और अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट की सुविधा का लाभ सेक्टर वासियों ने उठाया। यह टेस्ट आर.जी स्टोन के अनुभवी डॉक्टर द्वारा फ्री किया गया। इनमें डॉ. मान सिंह, डॉ. साजिद खान, डॉ. अंकुर कश्यप, डॉ. नीरज शर्मा और उनके साथ सहायक डॉ.सतपाल, चंद्रकांत और डॉ. अमिता ने पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर रेजिडेंस वेलफेयर काउंसिल के महासचिव नरेंद्र कुमार व राजेश आर्य ने आए हुए सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया।

रेजिडेंस वेलफेयर काउंसिल के महासचिव नरेंद्र कुमार राजेश आर्य ने कहा कि सेक्टर में इस तरह के कैंप का आयोजन भविष्य में होता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाई जोगेश्वर गुप्ता, पारस महेश्वरी, लवली आर्य, नरेश डुडेजा, सतीश कौशिक, इंद्रजीत शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, भूप सिंह चौहान, सभी ने अपना पूर्ण योगदान व सहयोग दिया।