January 22, 2025

जैन विद्या मंदिर में ध्वजारोहण के बाद धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस 

Faridabad/Alive News: बल्लबगढ़ स्थित जैन विद्या मंदिर में 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।संस्था के प्रधान महेश जैन और संस्था के समस्त सदस्यगणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर वीरों, शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान महेश जैन ने सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभ शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मिलकर देश की समस्याओं से निपटना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अंत में उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए, आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह कहा कि विकास के लिए सबका साथ, सबका सहयोग आवश्यक है।