December 23, 2024

अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच जरूरी: एडीसी

Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को अपने हेल्थ चेकअप करवाने के उपरांत शरीर में किस विटामिन की कमी है उसको आसानी से पूरा किया जा सकता है और शरीर को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि इस हेल्थ चेक अप सेंटर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा लघु सचिवालय परिसर में आने वाले आमजन का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों ने कोविड-19 के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उनको वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।

हेल्थ चेकअप के उद्घाटन अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, आपदा प्रबंधन अधिकारी गुरकरण सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डॉ. संगीता सहित अन्य कई अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। कैंप में लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी पेशाब रोग सलाह दी जाएगी। जिन लोगों को जो जरूरत है उन्हें दवाइयां भी दी जाएगी।