January 22, 2025

इलाज की रेट लिस्ट न लगाने वाले निजी अस्पतालों का होगा रजिस्ट्रेशन कैंसिल

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा है कि सरकार के आदेशों के अनुसार वैश्विक महामारी कोराना के इलाज की रेट लिस्ट न लगाने वाले निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करके उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। शिकायत मिलने पर अस्पताल का पिछले 5 दिनों का रिकार्ड चैक किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फल, सब्जियों, किरयाना के समान और बाजार के अन्य समान पर मुनाफाखोरों के खिलाफ भी सरकार सख्ती से निपटेगी। प्रदेश की जनता की भलाई के लिए लॉक डाउन का समय बढाया गया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश की जनता को ऑक्सीजन की कमी नही होगी।

हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि सरकार ने कोविड-19 के दूसरे चरण के हालातों के मद्देनजर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार लॉकडाउन की उल्लंघना करने वाले के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और घरों में भी सोशल डिस्टेंस रखते सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह दवाइयों की हो, ऑक्सीजन गैस की हो या प्रतिदिन उपभोग के सामान की हो। जो भी व्यक्ति कालाबाजारी करते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अस्पताल हो या नर्सिंग होम हो उन्हें सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेट निर्धारित करके रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। उसमे बेड व डॉक्टर की फीस सहित पूरे विवरण सहित रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। इसके अलावा परचून की दुकान, फल व सब्जी की दुकानें व रेहड़ी वालों को भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेट लिस्ट लगानी होगी और निर्धारित रेटों पर ही लोगों को सामान देना होगा।

शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों के साथ तालमेल करके बेहतर तरीके से जिला में ऑक्सीजन गैस का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद को 4 टन ऑक्सीजन गैस अतिरिक्त देने की घोषणा की है। अब जिला में ऑक्सीजन गैस की कोई किल्लत नहीं रहने दी जाएगी।