January 23, 2025

हरियाणा पुलिस में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन

Chandigarh/Alive News: हरियाणा पुलिस ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, वेब डिजाइनर, डेटा एनालिस्ट, प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा पदों की संपूर्ण जानकारी करने के बाद उसके अनुरुप अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है या फिर एप्लीकेशन फॉर्म कोई जानकारी अधूरी है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। हरियाणा पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयेजन 6 दिसंबर 2021सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए अभ्यर्थियों को राज्य अपराध शाखा, हरियाणा, मोगीनन्द, पंचकुला में पहुंचना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि उपरोक्त पद के लिए पीडीएफ में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।