December 23, 2024

बिहार सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तिया, जल्द करे आवेदन

Bihar/Alive News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य में सहायक प्रोफेसर ( Assistant Professor) पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2024 तक रहेगी।

बीपीएससी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के सुपरस्पेशलिटी विभाग में सहायक प्रोफेसर के 220 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण लिंक 17 जनवरी से उपलब्ध होगा।