December 26, 2024

राजस्थान में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, पढ़िए खबर

Job/Alive News: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली थी। आवेदन लंबे समय से हो रहे हैं और कल इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है। वे कैंडिडेट्स जो चाहकर भी किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. कल यानी 20 मार्च 2024 दिन बुधवार के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4197 पद भरे जाएंगे। इनमें से क्लर्क ग्रेड – II के 645 पद हैं। जूनियर असिस्टेंट के 3252 पद हैं।

आवेदन केवल ऑनलाइन होगा। इसके लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। पात्रता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं किए कैंडिडेट जिन्होंने सीईटी परीक्षा पास की है, वे अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट 18 से 40 साल है।

सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन अंतिम होगा। अप्लाई करने के लिए शुल्क 600 रुपये देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए ये 400 रुपये तय किया गया है। लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें।