May 8, 2024

कब तक मिलेगा फरीदाबाद वासियों को इलाज के नाम रेफर, पढिए खबर

Faridabad/Alive News: आज रेफर मुक्त अभियान के तहत अटल बिहारी वाजपेई राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छायसा फरीदाबाद में सतीश चोपड़ा सेवा वाहन फरीदाबाद की अध्यक्षता में दो दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस धरने की अध्यक्षता सतीश चोपड़ा एवं बाबा राम केवल जी द्वारा की गई धरने की मुख्य मांगे इस फरीदाबाद को रेफर मुक्त करवाना है एवं फरीदाबाद में बीके अस्पताल के बाद छायसा गांव में सरकार द्वारा 3 साल पहले प्राइवेट हॉस्पिटल को अपने अधीन किया था। जिसमें महत्वपूर्ण इलाजों की सुविधा पहले उपलब्ध थी।लेकिन जब से सरकार ने इस अस्पताल को अपने अधीन लिया मेडिकल सुविधाओं के नाम पर कोई भी सुविधा आईपीडी सर्विस और एक्स-रे मशीन का ना होना। वह अन्य साधन अस्पताल में न होने के कारण आसपास के मौजूद गांव के लोगों का इलाज न होना अस्पताल की दयनीय हालत को बताता है। बाबा राम केवल सतीश चोपड़ा ने कहा कि 2 दिन के सांकेतिक धरने के बाद भी अगर सरकार नहीं जगी तो आगे की कार्यवाही करते हुए। जब तक सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सतीश चोपड़ा सेवा वाहन अनशनकारी बाबा रामकेवल नरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी, पत्रकार निश्चित शर्मा, मंजू जी, वंदना भारद्वाज, मनोज चौधरी प्रदेश महासचिव बसपा, उपकार सिंह जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, डॉ सुशील कटारिया जिला महासचिव बसपा , राजेश शर्मा जी, संजय अरोड़ा जी, महेंद्र गोला जी , समस्त ग्रामवासी एवं पंचायत।