January 22, 2025

असिस्टैंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रही है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 जारी की है। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा अलग-अलग है,इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद फिर आवेदन करें।

वैकेंसी डिटेल्स

जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट डायरेक्टर के 2 औरऔर असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 1 और ड्रिलर-इन-चार्ज के 6 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, शिप सर्वेयर- कम- डिप्टी डायरेक्टर जनरल के 1 पद पर तैनाती की जाएगी।

ये देनी होगी फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले महिला/ एससी/ एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा, अन्य अभ्यर्थियों को 25 रुपये (पच्चीस रुपये) बतौर फीस जमा करनी होगी। यह शुल्क केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या फिर किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके जमा किया जा सकता है। वहीं, इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।