December 24, 2024

होली मिलन समारोह में रवि भड़ाना का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : वार्ड-25 स्थित, दीपावली इन्क्लेव में विश्व हिन्दू परिषद् व होली किंगडम पब्लिक स्कूल के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वार्ड-25 पार्षद मुनेश भड़ाना के पति व समाजसेवी रवि भड़ाना ने शिरकत की।

परिषद के लोगों व स्कूल के सदस्यों ने फूलमालाओं से रवि भड़ाना का स्वागत किया और गुलाल लगाकर उन्हे होली की मुबारकबाद दी। इस मौके पर रवि भड़ाना ने सभी के संग होली का आनन्द लिया और सभी को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वार्ड में किसी भी कार्य को शेष नहीं रहने दिया जाएगा और वार्डवासियों को हर मूलभुत सुविधा दी जाएगी जिसके वह हकदार है।

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज, चंदन, प्रेम, जीतेन्द्र सिंह, मिश्रा, देवेन्द्र, ओझा व सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।