December 27, 2024

11 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद स्थित पल्ला थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम बच्ची से हैवानियत का एक मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पिता के साथ मछली बेचने का काम करती है और आरोपी भी बच्ची के पिता के पास मछली बेचने का ठीया लगाता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी कई दिनों से काफी सहमी हुई थी। मां ने जब उससे काफी जोर देकर पूछा तो उसने बताया कि एक जून को उनके ठीये के साथ में ही मछली बेचने वाले राजेश (42) ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी इससे पहले भी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। 

मामले की जानकारी मिलते ही पिता ने महिला थाना सेंट्रल में शिकायत दी। एसआई राजकुमारी, एएसआई अजय, सिपाही मंजीत, सिपाही सुमित की टीम ने आरोपी को इस्माइलपुर से पकड़ लिया। बच्ची के पिता ने तीन जुलाई को पुलिस को शिकायत दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।