New Delhi/Alive News : राम भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार को रामयात्रा की पहली ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रैन से यात्री 17 दिनों के दौरे में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थानों का दर्शन कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार रामयात्रा के तहत 17 दिनों के इस पैकेज में यात्रियों को अयोध्या के साथ-साथ वाराणसी, इलाहाबाद, जनकपुर, सीतामढ़ी, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम और रामेश्वरम जैसी धार्मिक जगहों के दर्शन कर पाएंगे।
वहीं दिल्ली सरकार ने विशेष कैबिनेट बैठक में तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने का निर्णय ले लिया। अब प्रदेश सरकार बुजुर्गों को यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निशुल्क ले जाएगी। बैठक के बाद आयोजित दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है। अब दिल्ली के बुजुर्ग फ्री में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।