January 23, 2025

राजेश जैन पुन: बने तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष

Faridabad/Alive News : तेरापंथ भवन पर तेरापंथ युवक परिषद, फरीदाबाद की वर्ष 2020-21 की आयोजित वार्षिक साधारण सभा में राजेश जैन को आज दोबारा तेयुप के अध्यक्ष पद पर वर्ष 2021-22 के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजेश जैन ने विगत वर्ष कोरोना काल में मानवता के लिए बहुत सराहनीय कार्य किए।

जैन अपनी परिषद तेयुप के साथियों द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प, मास्क वितरण, पौधारोपण तथा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करना ये सभी कार्य मानवता हित में करते रहे हैं और भविष्य में इसी प्रकार करने का संकल्प भी उन्होंने दोहराया।

इस मौके पर समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री और तेयुप के युवा साथी मौजूद रहे। मंच संचालन तेयुप के मंत्री विवेक बैद ने किया। विनीत बैद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।