November 24, 2024

राजदीप फौगाट ने जेजेपी खेल प्रकोष्ठ को किया मजबूत, 22 खिलाड़ियों को बनाया जिला अध्यक्ष

Chandigarh/Alive News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए खेल प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद स्पोर्ट्स सेल में 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की।

इनमें अंबाला जिले में निशानेबाज शमशेर थम्बड़, भिवानी में स्पोर्ट्स क्लब सेरला के संचालक सतपाल, दादरी में कबड्डी कोच लीला राम, फरीदाबाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम के कप्तान अलकेश लांबा, फतेहाबाद में स्टेट लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी पूर्ण चंद नारंग व गुरुग्राम में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी मुकेश कुमार को खेल प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

इनके अलावा महेंद्रगढ़ में कबड्डी खिलाड़ी रमेश सरपंच, नूंह में पहलवान बहादुर उर्फ भाजु, पलवल में पहलवान धनी, पंचकुला में पहलवान देवेंद्र राणा उर्फ बिट्टू बागवाली, पानीपत में कबड्डी कोच रणबीर, रेवाड़ी में स्टेट लेवल क्रिकेट खिलाड़ी विक्रांत जांगड़ा, रोहतक में पहलवान परवेश, सिरसा में क्रिकेटर परमिल चाहर, सोनीपत में स्टेट रेसलर सुरेंद्र और यमुनानगर में सेंट थॉमस क्रिकेट अकादमी के संचालक विजय सेठी खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष होंगे।